score Card

बिना समझ निवेश का अंजाम, Option Trading में डूबे 55 लाख... अब शख्स ने PM मोदी को लिखी चिट्ठी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के एक युवक ने ऑप्शन ट्रेडिंग के लालच में आकर शेयर बाजार में 55 लाख रुपये गंवा दिए, जिनमें से 45 लाख रुपये उसने कर्ज लेकर लगाए थे. इस नुकसान से उसका परिवार गंभीर आर्थिक संकट में आ गया है बच्चों की पढ़ाई रुक गई और खाने तक की दिक्कत हो गई. अब युवक ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर मदद मांगी है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हाइलाइट

  • Stock market trading gone wrong

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के एक युवक की कहानी उन लाखों लोगों के लिए चेतावनी है जो शेयर बाजार में बिना पूरी जानकारी के पैसा लगाते हैं. एक मिडिल क्लास परिवार से ताल्लुक रखने वाले इस युवक ने शेयर बाजार में ऑप्शन ट्रेडिंग से शुरुआत की. शुरुआत में छोटे-छोटे निवेश से उसे थोड़ा मुनाफा भी हुआ, जिससे उसमें लालच बढ़ गया. इसके बाद उसने बैंक से लोन और रिश्तेदारों से पैसे लेकर कुल 45 लाख रुपये का कर्ज ले लिया.

कुल नुकसान 55 लाख, परिवार पर संकट


कुछ ही महीनों में बाजार की चाल उल्टी हो गई और युवक ने अपने सारे पैसे गंवा दिए. वह 55 लाख रुपये का नुकसान उठा बैठा. अब स्थिति यह है कि उसका परिवार गहरे आर्थिक संकट में डूब गया है. बच्चों की पढ़ाई रुक गई है, घर में खाने तक की दिक्कत है. हारकर युवक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मदद की गुहार लगाई है.

ऑप्शन ट्रेडिंग क्या होती है?


ऑप्शन ट्रेडिंग शेयर बाजार में निवेश करने का एक तरीका है, जिसमें आप सीधे शेयर नहीं खरीदते. इसमें आप किसी भविष्य की तारीख के लिए किसी शेयर को तय कीमत पर खरीदने या बेचने का अधिकार (Option) लेते हैं. इस अधिकार के लिए आपको एक छोटी रकम (Premium) चुकानी होती है.

कॉल ऑप्शन क्या होता है?

कॉल ऑप्शन का मतलब है कि आपको तय समय के अंदर किसी शेयर को एक निश्चित कीमत पर खरीदने का अधिकार मिलता है.उदाहरण के लिए मान लीजिए आपने किसी कंपनी के शेयर पर कॉल ऑप्शन लिया है कि आप एक महीने के अंदर उसे ₹100 में खरीद सकते हैं. अगर एक महीने बाद उस शेयर की कीमत ₹150 हो जाती है, तो आप ₹100 में खरीदकर ₹50 प्रति शेयर का मुनाफा कमा सकते हैं.

पुट ऑप्शन क्या होता है?

पुट ऑप्शन का मतलब है कि आपको तय समय के अंदर किसी शेयर को एक निश्चित कीमत पर बेचने का अधिकार मिलता है.उदाहरण के लिए अगर आपने पुट ऑप्शन लिया है कि आप शेयर को ₹100 में बेच सकते हैं, और बाद में बाजार में उस शेयर की कीमत ₹60 हो जाती है, तब भी आप उसे ₹100 में बेचकर मुनाफा कमा सकते हैं.

नुकसान कैसे होता है ऑप्शन ट्रेडिंग में?

ऑप्शन ट्रेडिंग में आपको हानी तब होती है, जब शेयर का भाव आपकी उम्मीद के अनुसार नहीं चलता. यदि आपने मान लिया था कि शेयर बढ़ेगा लेकिन वह गिर गया, तो आप ऑप्शन का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे और प्रीमियम पूरा नुकसान हो जाएगा. अगर आप ऑप्शन बेचते हैं और बाजार आपकी सोच के बिल्कुल उलटे चलता है, तो आपको अनलिमिटेड नुकसान भी हो सकता है.

निवेशकों के लिए जरूरी सावधानियां

1. पूरा रिसर्च करें: किसी भी कंपनी में पैसा लगाने से पहले उसकी वित्तीय स्थिति, बिजनेस मॉडल और भविष्य की योजनाओं को समझें.

2. सोशल मीडिया पर न करें भरोसा: आजकल सोशल मीडिया के पर फर्जी टिप्स दिए जाते है, इसपर भरोसा बिल्कुल न करें.

3. सिर्फ सुनी-सुनाई बातों पर विश्वास न करें: सोशल मीडिया या फर्जी टिप्स पर भरोसा करके कभी निवेश न करें.

4. लालच से बचें: जल्दी अमीर बनने की चाह में आप पूंजी गंवा सकते हैं.

5. उधार लेकर निवेश न करें: कभी भी बैंक लोन या रिश्तेदारों से पैसे लेकर ट्रेडिंग न करें.

6. स्मार्ट डाइवर्सिफिकेशन करें: एक ही शेयर में सारा पैसा न लगाएं, निवेश को अलग-अलग कंपनियों में बांटें.

7. भावनाओं में बहकर ट्रेडिंग न करें: डर या लालच के चलते बार-बार खरीदना-बेचना नुकसानदेह हो सकता है.

8. भरोसेमंद स्रोत से ही जानकारी लें: केवल मान्यता प्राप्त वेबसाइट या एक्सपर्ट से सलाह लें.

पीलीभीत के युवक की यह घटना बताती है कि शेयर बाजार में पैसा लगाने से पहले सही जानकारी, अनुभव और आत्मनियंत्रण बहुत जरूरी है. बाजार में लाभ भी है, लेकिन उसमें जोखिम कहीं ज्यादा है. इसलिए बिना सोच-समझ के कदम उठाने से पूरे परिवार का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. इसलिए याद रखें – निवेश करें, लेकिन समझदारी और सावधानी के साथ.

calender
18 July 2025, 10:47 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag