score Card

पंजाब के स्कूलों में मिड-डे मील का मेन्यू बदला, अब हर दिन मिलेगा अलग स्वाद

पंजाब के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलने वाले मिड-डे मील में जुलाई महीने के लिए बदलाव किए गए हैं. प्रधानमंत्री पोषण योजना के तहत नया साप्ताहिक मैन्यू जारी किया गया है, जिसे 1 से 31 जुलाई तक सभी स्कूलों में सख्ती से लागू करना अनिवार्य होगा.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Punjab School Midday Meal: पंजाब सरकार ने राज्य के सरकारी स्कूलों में मिड-डे मील के साप्ताहिक मैन्यू में बड़ा बदलाव किया है. यह परिवर्तन प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत किया गया है और इसे आगामी 1 जुलाई से 31 जुलाई तक प्रभावी रूप से लागू किया जाएगा.

नई गाइडलाइन के अनुसार, सभी स्कूलों को निर्देशित किया गया है कि भोजन छात्रों को कतार में बैठाकर ही परोसा जाए और इस प्रक्रिया की पूर्ण जिम्मेदारी मिड-डे मील इंचार्ज की होगी. राज्य सरकार ने साफ कहा है कि मैन्यू का सख्ती से पालन किया जाए, और यदि किसी स्कूल में उल्लंघन पाया गया, तो उस स्कूल के अध्यक्ष की जवाबदेही तय करते हुए कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

मिड-डे मील का नया मेन्यू

  • सोमवार: दाल और रोटी परोसी जाएगी.

  • मंगलवार: राजमाह-चावल और खीर छात्रों को दी जाएगी.

  • बुधवार: काले व सफेद चने (आलू के साथ) और पूरी या रोटी परोसी जाएगी.

  • गुरुवार: कड़ी (जिसमें आलू और प्याज के पकौड़े होंगे) तथा चावल दिया जाएगा.

  • शुक्रवार: मौसमी सब्जी के साथ रोटी परोसी जाएगी.

  • शनिवार: साबुत माह की दाल के साथ चावल और मौसमी फल दिए जाएंगे.

निर्देशों की सख्ती से पालना अनिवार्य

सरकार की ओर से स्पष्ट किया गया है कि सभी स्कूलों में केवल निर्धारित मैन्यू के अनुसार ही भोजन तैयार और परोसा जाएगा. किसी भी प्रकार की लापरवाही की स्थिति में संबंधित स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे.

calender
28 June 2025, 01:45 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag