score Card

Viral Video: पत्नी से झगड़ा और पति ने मेट्रो में लगा दी आग, मची अफरा-तफरी

दक्षिण कोरिया से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पत्नी से तलाक के सदमे में एक शख्स ने मेट्रो ट्रेन को आग के हवाले कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद लोग हैरान रह गए. घटना में कई लोग घायल हुए और करोड़ों की संपत्ति का नुकसान हुआ.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

दुनिया में ग़ुस्से में किए गए काम अक्सर न सिर्फ इंसान को बल्कि समाज को भी भारी नुकसान पहुंचाते हैं. पति-पत्नी की लड़ाई कई बार ऐसी हदें पार कर जाती है कि समझदारी की जगह सनक हावी हो जाती है. ऐसा ही एक सनसनीखेज मामला इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक पति ने तलाक के बाद इतनी खौफनाक हरकत की कि पूरी मेट्रो ट्रेन जलकर खाक हो गई.

यह दिल दहला देने वाला मामला दक्षिण कोरिया का है, जहां एक 67 वर्षीय बुज़ुर्ग व्यक्ति, जिसका उपनाम वोन बताया गया है, ने अपनी पत्नी से तलाक के सदमे में मेट्रो के डिब्बे में पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. यह घटना 31 मई की बताई जा रही है और इसे लेकर कोरियाई समाचार एजेंसी Yonhap ने पुष्टि की है.

मेट्रो में आगजनी, यात्री जख्मी

वीडियो में साफ दिखता है कि वोन मेट्रो के डिब्बे में बैठा है. उसने पेट्रोल अपने कपड़ों पर डालकर आग लगाई, जिससे पूरे डिब्बे में धुआं और आग फैल गई. आग की लपटें इतनी भयानक थीं कि 22 यात्री बुरी तरह झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत अस्पताल ले जाया गया. वहीं 129 अन्य यात्रियों को मामूली चोटें आईं, जिनका इलाज मौके पर ही किया गया.

करोड़ों की संपत्ति को नुकसान

इस आगजनी की घटना में लगभग 330 मिलियन वॉन यानी करीब 2 करोड़ रुपये की सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हुआ है. खासकर एक पूरी सबवे कार बर्बाद हो गई. वोन पर अब हत्या के प्रयास, आगजनी और रेलवे सुरक्षा कानूनों के उल्लंघन के तहत मामला दर्ज किया गया है.

सोशल मीडिया पर वीडियो ने मचाया तहलका

इस घटना का वीडियो इंस्टाग्राम पर @XXV_mon नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 69 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं. कमेंट बॉक्स में लोग इस सनकी हरकत पर आक्रोश जता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "गुस्सा इंसान से सब कुछ करवा सकता है, लेकिन इस हद तक कोई कैसे जा सकता है?" वहीं एक और यूजर ने कहा, "उसकी पत्नी ने सही किया जो ऐसे पागल इंसान को छोड़ दिया."

तलाक, मानसिक तनाव और अपराध

यह मामला एक बार फिर साबित करता है कि भावनात्मक अस्थिरता कितनी बड़ी सामाजिक त्रासदी बन सकती है. तलाक जैसी घटनाएं जहां एक तरफ व्यक्तिगत नुकसान होता है, वहीं जब ऐसे लोग खुद पर काबू नहीं रख पाते तो समाज को भी इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ती है.

calender
28 June 2025, 01:39 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag