score Card

महाकुंभ में अब नहीं लगेगा जाम...माघ पूर्णिमा स्नान को लेकर ट्रैफिक प्लान जारी, महाकुंभ मेला क्षेत्र 'नो व्हीकल जोन' घोषित

आज से महाकुंभ मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संबंधित रूटों की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा. प्रयागराज शहर में आज शाम 5:00 बजे के बाद नो व्हीकल जोन रहेगा. हालांकि आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी. सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के मालवाहक वाहन ही प्रयागराज क्षेत्र में एंट्री कर सकेंगे.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

महाकुंभ में आ रही जबरदस्त भीड़ से प्रयागराज में भीषण जाम लग गया. इससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. वहीं 12 फरवरी को माघ पूर्णिमा पर पांचवां पवित्र स्नान होगा. इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की संभावना है. इससे पहले ही जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक प्लान बना लिगा गया है. जिससे कि आने वाली श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें सही जानकारी प्राप्त हो सके. जिससे वह स्नान कर अपने गंतव्य तक  सकुशल तरीके से पहुंच सके. 11 फरवरी की शाम से ही पूरे मेला क्षेत्र को नो वीकल जोन घोषित कर दिया गया है. अगर आप भी माघ पूर्णिमा के स्नान को लेकर प्रयागराज महाकुंभ आ रहे हैं, तो यह खबर आपके काम की है.

आज से महाकुंभ मेले में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को संबंधित रूटों की पार्किंग में पार्क कराया जाएगा. प्रयागराज शहर में आज शाम 5:00 बजे के बाद नो व्हीकल जोन रहेगा. हालांकि आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी. सिर्फ आवश्यक वस्तुओं के मालवाहक वाहन ही प्रयागराज क्षेत्र में एंट्री कर सकेंगे. यह यातायात व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्वक बाहर जाने तक लागू रहेगी. प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में वाहनों के प्रवेश और निकासी पर यह प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा. 

मेला क्षेत्र नो व्हीकल्स जोन घोषित

महाकुंभ मेला पुलिस प्रशासन की ओर से माघी पूर्णिमा को स्नान को देखते हुए  ये फैसला लिया गया है. इसके तहत मेला क्षेत्र में सुचारू रूप से श्रद्धालुओं का स्नान संपन्न कराने के लिए 11 फरवरी सुबह 4 बजे से आवश्यक एवं आकस्मिक सेवाओं के अतिरिक्त संपूर्ण मेला क्षेत्र नो व्हीकल्स जोन रहेगा. इसके साथ ही प्रयागराज शहर में महाकुंभ स्नान के लिए बाहर आने वाले वाहनों को 11 फरवरी सुबह चार बजे के बाद संबंधित रूट पर बाहर पार्किंग में ही पार्क कराया जाएगा. 

इमरजेंसी सेवाओं को रहेगी छूट

इस दौरान सिर्फ आवश्यक वस्तुओं एवं आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को ही छूट रहेगी. श्रद्धालुओं के प्रयागराज शहर और मेला क्षेत्र में सुगम आवागमन और स्नान को देखते हुए आज शाम पांच बजे के बाद से नो व्हीकल्स जोन लागू रहेगा. इसके तहत भी आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को छूट रहेगी. ये व्यवस्था 12 फरवरी को मेला क्षेत्र से श्रद्धालुओं के सुगमतापूर्ण निकासी तक लागू रहेगी. प्रयागराज शहर एवं मेला क्षेत्र के वाहनों के प्रवेश और निकासी का प्रतिबंध कल्पवासियों के वाहनों पर भी लागू रहेगा. 

calender
11 February 2025, 10:09 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag