score Card

OpenAI ने लॉन्च किया 'Your Year with ChatGPT', जानिए किन देशों में मिलेगा नया फीचर

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में अपनी खास पहचान बनाने वाली कंपनी OpenAI ने साल के आखिर में अपने यूज़र्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है. "योर ईयर विद ChatGPT" नाम का यह फीचर यूज़र्स को पूरे साल ChatGPT के साथ उनकी जर्नी की एक झलक दिखाता है.

Yogita Pandey
Edited By: Yogita Pandey

नई दिल्ली: आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की दुनिया में बड़ी पहचान बना चुकी OpenAI ने साल के अंत में यूज़र्स के लिए एक नया और दिलचस्प फीचर लॉन्च किया है. इस फीचर का नाम है ‘Your Year with ChatGPT’, जो यूज़र्स को पूरे साल ChatGPT के साथ उनके सफर की झलक दिखाता है. यह फीचर ठीक उसी तरह काम करता है जैसे Spotify Wrapped, जिसमें यूज़र्स को उनके इस्तेमाल से जुड़ा पर्सनलाइज्ड सालाना रिव्यू मिलता है.

OpenAI ने इस फीचर की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा की है. कंपनी के मुताबिक, ‘Your Year with ChatGPT’ फिलहाल अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में उपलब्ध कराया गया है. इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए यूज़र्स को ChatGPT ऐप का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा और साथ ही Chat History और Memory फीचर को ऑन रखना जरूरी है.

कैसे काम करता है यह नया फीचर?

जब यह फीचर किसी यूज़र के अकाउंट पर एक्टिव हो जाता है, तो ChatGPT के होम स्क्रीन पर ‘Your Year with ChatGPT’ नाम का एक बैनर दिखाई देता है. इस पर टैप करते ही एक स्टोरी-स्टाइल प्रेज़ेंटेशन खुलती है, जिसमें पूरे साल के इस्तेमाल से जुड़े कई दिलचस्प पहलू दिखाए जाते हैं.

इसमें यह बताया जाता है कि यूज़र ने ChatGPT का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किस काम के लिए किया—जैसे कंटेंट लिखना, आइडिया सोचना, पढ़ाई, रिसर्च या प्रॉब्लम सॉल्विंग. साथ ही कुछ मज़ेदार डिजिटल अवॉर्ड्स भी दिए जाते हैं. उदाहरण के तौर पर, जो यूज़र बार-बार क्रिएटिव आइडिया या टेक्निकल सॉल्यूशन के लिए ChatGPT का सहारा लेते हैं, उन्हें “Creative Debugger” जैसे टाइटल मिल सकते हैं.

कविता और AI इमेज भी होगी शामिल

इस फीचर की खास बात यह है कि यह यूज़र की बातचीत के पैटर्न के आधार पर एक छोटी कविता और एक AI-जनरेटेड इमेज भी तैयार करता है. ये दोनों ही यूज़र के सबसे ज्यादा चर्चा किए गए टॉपिक्स से इंस्पायर्ड होते हैं. OpenAI का कहना है कि इस रीकैप को सोशल मीडिया पर आसानी से शेयर किया जा सकता है.

किन यूज़र्स को नहीं मिलेगा यह फीचर?

हालांकि, इस फीचर की कुछ सीमाएं भी हैं. OpenAI ने साफ किया है कि Education, Enterprise और Team अकाउंट्स पर यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी. यह केवल इंडिविजुअल यूज़र्स के लिए है. अगर किसी योग्य यूज़र को होम स्क्रीन पर बैनर नजर नहीं आता, तो वे ChatGPT से सीधे अपना ईयर-एंड रीकैप जनरेट करने के लिए कह सकते हैं.

OpenAI का यह कदम ChatGPT को और ज्यादा पर्सनल बनाने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है, जो यूज़र्स को यह महसूस कराता है कि AI उनकी रोजमर्रा की ज़िंदगी का हिस्सा बन चुका है.

calender
23 December 2025, 11:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag