व्हाइट हाउस में ट्रंप का पावर डिनर, दुनिया के टेक दिग्गज जुटेंगे लेकिन मस्क रहेंगे नदारद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्हाइट हाउस में गुरुवार रात बड़े टेक सीईओज़ के साथ डिनर करने जा रहे हैं। माइक्रोसॉफ्ट, एप्पल और गूगल जैसे दिग्गज शामिल होंगे, लेकिन एलन मस्क इस महफ़िल से ग़ायब रहेंगे।

Tech News: वॉशिंगटन में गुरुवार रात व्हाइट हाउस का रोज़ गार्डन किसी क्लब जैसा नज़ारा पेश करेगा। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दुनिया के बड़े टेक सीईओज़ के साथ बैठकर डिनर करेंगे। यह सिर्फ खाना नहीं बल्कि पावर और पॉलिसी की बातचीत का मंच होगा। इस डिनर में माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स, एप्पल के सीईओ टिम कुक, मेटा प्रमुख मार्क जुकरबर्ग और गूगल के संस्थापक सर्गेई ब्रिन व सीईओ सुंदर पिचाई शामिल होंगे। इनके अलावा ओपनएआई के सैम ऑल्टमैन, सत्या नडेला और कई बड़े दिग्गज भी मौजूद रहेंगे।
मस्क की गैरमौजूदगी चर्चा में
इस पूरी गेस्ट लिस्ट में सबसे बड़ी कमी एलन मस्क की है। कभी ट्रंप के करीबी रहे मस्क इस बार आमंत्रित नहीं हैं। ट्रंप और मस्क के बीच इस साल की शुरुआत में मतभेद हुए और तब से दोनों के रिश्ते तल्ख़ बताए जाते हैं।
रोज़ गार्डन का नया रूप
व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन को इस डिनर के लिए नए अंदाज़ में सजाया गया है। ट्रंप ने यहां घास हटाकर कुर्सियां और मेज़ें लगवाईं, जिससे यह जगह उनके फ्लोरिडा वाले मार-ए-लागो क्लब जैसी दिखने लगी है। इसको लेकर भी खूब बातें हो रही हैं।
एआई टास्क फोर्स की बैठक
इस डिनर से पहले फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप की अध्यक्षता में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एजुकेशन टास्क फोर्स की बैठक होगी। इसमें युवाओं को एआई शिक्षा से जोड़ने पर चर्चा होगी। कई सीईओ इस बैठक में भी हिस्सा लेने वाले हैं।
ट्रंप की राजनीतिक रणनीति
माना जा रहा है कि यह डिनर सिर्फ एक औपचारिक मिलन नहीं बल्कि 2024 चुनावों से पहले ट्रंप की रणनीति का हिस्सा है। टेक दिग्गजों को अपने करीब लाकर ट्रंप यह संदेश देना चाहते हैं कि अमेरिका की टेक्नोलॉजी और सियासत एक साथ आगे बढ़ेंगी। इस डिनर के ज़रिये ट्रंप बिज़नेस वर्ल्ड को यह भरोसा दिलाना चाहते हैं कि उनका प्रशासन टेक्नोलॉजी फ्रेंडली रहेगा। साथ ही, वो ये इमेज बनाना चाहते हैं कि वॉशिंगटन की पॉलिटिक्स में उनकी पकड़ मज़बूत है। एनालिस्ट मानते हैं कि ये डिनर चुनावी कैम्पेन का एक बड़ा संदेश है।
मस्क-ट्रंप रिश्तों पर असर
ट्रंप ने कभी मस्क को सरकारी एफिशियंसी डिपार्टमेंट चलाने का जिम्मा दिया था। मगर बाद में मनमुटाव हुआ और मस्क नाराज़ हो गए। ट्रंप का कहना है कि मस्क “पूरी तरह डेमोक्रेट” हो चुके हैं। यह डिनर अब मस्क-ट्रंप रिश्तों की दरार को और गहरा दिखा रहा है। जानकारों का कहना है कि ट्रंप का मस्क को बाहर रखना एक सोची-समझी चाल भी हो सकती है। इससे ट्रंप ने अपने विरोधियों को सीधा मैसेज दिया है। वहीं, मस्क के समर्थक इसे उनकी बेइज़्ज़ती मान रहे हैं।


