score Card

राखी पर अजनबी बहन बनी फरिश्ता-मुसीबत में फंसे युवक को दिया 2,800 रुपये का तोहफ़ा  

सोशल मीडिया पर एक दिल को छू लेने वाली कहानी वायरल है। राखी के दिन एक अजनबी लड़की ने मुश्किल में फंसे युवक को बिना सोचे 2,800 रुपये भेज दिए और कहा—इसे अपनी बड़ी बहन का तोहफ़ा समझो।

Lalit Sharma
Edited By: Lalit Sharma

Trending News: आजकल की दुनिया में इंसानियत कम दिखाई देती है, लेकिन कभी-कभी कोई वाक़या यक़ीन दिला देता है कि नेकी अब भी ज़िंदा है। एक Reddit यूज़र ने अपनी कहानी शेयर करते हुए बताया कि कैसे वह कर्ज़ और किराए की चिंता में टूटा हुआ था, तभी एक अनजान लड़की उसकी मददगार बनकर सामने आई। उस युवक ने लिखा कि हालात इतने बिगड़ चुके थे कि उसके पास न किराया चुकाने के पैसे थे, न लोन की किस्त भरने के। उसकी आख़िरी उम्मीद एक इंटरनेशनल क्लाइंट से आने वाला पेमेंट था, मगर मुश्किल ये थी कि उसका PayPal अकाउंट बंद पड़ा था और पैसे आने का रास्ता बंद हो गया था।

बेबस होकर उसने Reddit पर पोस्ट डाली कि कोई ऐसा व्यक्ति मदद करे जिसका PayPal और UPI अकाउंट सही से काम कर रहा हो। उसे अंदाज़ा भी नहीं था कि इंटरनेट पर कोई अजनबी उसकी पुकार सुनेगा और फौरन मदद को तैयार हो जाएगा।

अनजान लड़की की दरियादिली

कुछ ही देर में एक बिल्कुल अजनबी लड़की ने संपर्क किया और बिना झिझक 2,800 रुपये ट्रांसफ़र कर दिए। सोशल मीडिया पर ऐसी दरियादिली कम ही देखने को मिलती है। उस पल में ये मदद उस युवक के लिए किसी रहमत से कम नहीं थी।

तोहफ़े में छुपा अपनापन

युवक ने बताया कि जब उसने पैसे लौटाने की कोशिश की तो लड़की ने मुस्कुराकर कहा—"चिंता मत करो, इसे राखी का तोहफ़ा मान लो… जो तुम्हें एक बड़ी बहन ने दिया है।" यह सुनकर उसकी आंखें भर आईं और वह पल हमेशा के लिए यादगार बन गया।

लोगों ने किया सलाम

जैसे ही कहानी Reddit पर शेयर हुई, लोगों ने उस लड़की की इंसानियत और दरियादिली को सलाम किया। कई यूज़र्स ने लिखा कि ऐसे किस्से हमें याद दिलाते हैं कि दुनिया में अच्छाई अब भी बाक़ी है, बस तलाशने की देर है।

इंसानियत की मिसाल कायम

राखी के मौके पर हुई यह मदद सिर्फ पैसों का लेन-देन नहीं थी, बल्कि यह भरोसे, अपनापन और भाई-बहन जैसे रिश्ते की मिसाल थी। इसने साबित कर दिया कि अनजान लोग भी मुश्किल में अपने बन सकते हैं और यही असली इंसानियत है।

calender
10 August 2025, 12:18 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag