स्टार्टअप की सक्सेस के बाद पहले कर्मचारी को मिली SUV, बॉस ने कार गिफ्ट करके कर दिया हैरान
सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवा स्टार्टअप ने अपनी सफलता का जश्न बहुत खास तरीके से मनाते हुए अपने पहले कर्मचारी को नई एसयूवी गिफ्ट कर दी.

नई दिल्ली: दिल्ली में स्थित एक युवा स्टार्टअप ने अपनी सफलता का जश्न बहुत खास तरीके से मनाया. कंपनी के दो संस्थापकों ने अपने पहले कर्मचारी को नई एसयूवी गिफ्ट कर दी. यह भावुक पल का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस जेस्चर की खूब तारीफ कर रहे हैं.
स्टार्टअप की कहानी
यह घटना दिल्ली के प्रीमियम स्ट्रीटवियर ब्रांड ब्लूऑर्नग से जुड़ी है. कंपनी के सह-संस्थापक सिद्धांत सभरवाल और मोकम सिंह ने 2020 में इस ब्रांड की शुरुआत की थी. ब्रांड भारतीय स्ट्रीटवियर पर फोकस करता है, जिसमें जीवंत ग्राफिक्स, कम्फर्ट और लिमिटेड एडिशन कपड़े शामिल हैं. अब कंपनी कई शहरों में स्टोर और मजबूत ऑनलाइन मौजूदगी के साथ बढ़ रही है.
2026 की शुरुआत में उन्होंने अपने पहले कर्मचारी राहुल ओझा को सरप्राइज दिया. राहुल कंपनी में शुरुआत से ही साथ है. वीडियो में संस्थापक टीम के साथ जश्न मनाते दिखते है. सिद्धांत राहुल से कहते हैं कि उनकी मेहनत और वफादारी की वजह से ही यह सब संभव हुआ.
फिर वे राहुल को कार की चाबियां सौंपते हैं और कहते हैं, "अब मेट्रो से आने-जाने की जरूरत नहीं." टीम के सदस्य तालियां बजाते हैं. सब बाहर जाते है, जहां एक नई महिंद्रा BE 6 इलेक्ट्रिक एसयूवी साटन क्लॉथ से ढकी हुई खड़ी है. क्लॉथ हटाते ही राहुल हैरान रह जाते है और कहते है कि उन्हें यकीन नहीं हो पूरा वीडियो खुशी और जश्न से भरपूर है.
सोशल मीडिया पर मिली तारीफ
सिद्धांत ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "यह सब @bluorng की वजह से संभव हुआ. 2026 की शानदार शुरुआत. राहुल, साथ देने के लिए धन्यवाद." पोस्ट पर लोगों ने जमकर कमेंट किए. एक यूजर ने लिखा, "बहुत प्यारा पल! शुभकामनाएं." दूसरे ने कहा, "यही असली टीम स्पिरिट है. सिर्फ बातें नहीं, एक्शन चाहिए." कई ने दिल वाले इमोजी भेजे और कहा कि ऐसे बॉस से प्रेरणा मिलती है. लोग इसे स्टार्टअप कल्चर का सही उदाहरण बता रहे हैं.


