Lok Sabha Election 2024: 13 राज्यों की 88 सीटों पर आज मतदान, 7 बजे से शाम 6 बजे तक डाल सकेंगे वोट

Lok Sabha Election 2024: 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी.

JBT Desk
JBT Desk

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के दूसरे चरण के लिए मतदान 26 अप्रैल को किया जाएगा. आज 14 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर होने हैं. इसके लिए चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है. साथ ही सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गयी हैं. कुल 16 करोड़ मतदाताओं के लिए 1 लाख 67 हजार मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इस दौरान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग की जाएगी. 

कहां पर कितनी सीटें?

केरल की सभी 20 सीटों के अलावा, कर्नाटक की 28 में से 14 सीटें, राजस्थान की 13 सीटें, महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की 8-8 सीटें, मध्य प्रदेश की 6 सीटें, असम और बिहार, छत्तीसगढ़ और पश्चिम बंगाल की 5-5 सीटें. 3-3 सीटों पर वोटिंग होगी. मणिपुर, त्रिपुरा और जम्मू-कश्मीर की एक-एक सीट के लिए शुक्रवार को मतदान है. दूसरे चरण में 89 सीटों पर मतदान होना था, लेकिन मध्य प्रदेश की बैतूल सीट पर बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार की मौत के बाद अब तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. 

किस पार्टी से कितने उम्मीदवार?

दूसरे चरण में टोटस 1198 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतरे हैं. इनमें बीजेपी के 69 उम्मीदवार हैं. कांग्रेस के उम्मीदवारों की संख्या 68 है. इसके अलावा सीपीआई ने 5, जेडीयू ने 5, एसपी ने 4, शिव सेना (यूबीटी) ने 4 और शिव सेना (शिंदेगुट) ने 3 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. 

किन बड़े चेहरों की अग्निपरीक्षा?

ये मतदान का दूसरा चरण है, इसमें कई बड़े नेताओं की किस्मत आज EVM में कैद होने जा रही है. केरल के वायनाड से राहुल गांधी, तिरुवनंतपुरम कांग्रेस के शशि थरूर हैं, जिनकी टक्कर BJP उम्मीदवार राजीव चंद्रशेखर से है. वहीं, मथुरा से ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी, और राजनांदगांव से भूपेश बघेल, बेंगलुरु ग्रामीण से डी.के. सुरेश और बेंगलुरु दक्षिण से तेजस्वी सूर्या मैदान में उतरे हैं, राजस्थान के कोटा से ओम बिरला हैं. बिहार की बात करें तो पूर्णिया से पप्पू यादव निर्दलीय की चुनाव में उतरे हैं. 

calender
26 April 2024, 06:01 AM IST

जरुरी ख़बरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो