score Card

'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल का सड़क हादसे में निधन, इंडस्ट्री में शोक की लहर

'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम अमन जायसवाल की एक्सीडेंट में मौत हो गई है. वो सिर्फ 22 साल के थे. राइटर धीरज मिश्रा ने इंडिया टुडे डिजीटल को न्यूज कन्फर्म की है. धीरज ने कहा- अमन ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे. जोगेश्वरी हाइवे पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिसके बाद उनकी मौत हो गई.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

टीवी इंडस्ट्री से दुखद खबर सामने आ रही है. 'धरतीपुत्र नंदिनी' शो में नजर आने वाले अमन जायसवाल का एक्सीडेंट में निधन हो गया है. वह केवल 22 साल के थे. राइटर धीरज मिश्रा ने इंडिया टुडे डिजीटल से इस खबर की पुष्टि की है. धीरज ने बताया कि अमन ऑडिशन देने के लिए जा रहे थे, तभी जोगेश्वरी हाइवे पर उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई.

अमन कौन थे? अमन जायसवाल उत्तर प्रदेश के बलिया के रहने वाले थे. वह 'धरतीपुत्र नंदिनी' में लीड रोल में नजर आ रहे थे. इसके अलावा सोनी टीवी के शो 'Punyashlok Ahilyabai' में भी उन्होंने यशवंत राव का किरदार अदा किया था. यह शो 2021 में शुरू हुआ था और अक्टूबर 2023 में खत्म हुआ. अमन ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और वह रवि दुबे और सरगुन मेहता के शो 'उड़ारियां' का भी हिस्सा रह चुके थे.

अमन जायसवाल की एक्सीडेंट में मौत

अमन के निधन से 'धरतीपुत्र नंदिनी' की पूरी टीम गहरे सदमे में है. हर कोई उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना कर रहा है. हालांकि, अमन के परिवार की ओर से अभी तक कोई बयान नहीं आया है.

सोनी टीवी के शो 'Punyashlok Ahilyabai' में थे एक्टिंग में व्यस्त

अमन को बाइक चलाने का बहुत शौक था. वह जहां भी जाते थे, बाइक से ही जाते थे. इंस्टाग्राम पर वह अक्सर बाइक राइड करते हुए वीडियो शेयर करते थे. इसके अलावा, अमन एक अच्छे सिंगर भी थे और गिटार बजाते हुए भी वीडियो पोस्ट करते थे. उनके निधन से उनके फैन्स बहुत दुखी हैं और सभी उनके परिवार के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अमन की उम्र केवल 22 साल थी, लेकिन उनका साथ इस दुनिया में यहीं तक था.

calender
17 January 2025, 09:05 PM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag