भारत का मोस्ट वांटेड गैंगस्टर हैप्पी पासिया अमेरिका में गिरफ्तार, पंजाब में खून-खराबे की रचता था साजिश
भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और कथित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को अमेरिका के सैक्रामेंटो से एफबीआई और यूएस इमिग्रेशन एजेंसियों ने गिरफ्तार कर लिया है.पासिया पंजाब में हुए कई आतंकी हमलों में वांछित था और उस पर एनआईए ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.

पंजाब में एक के बाद एक हुए आतंकी हमलों और धमाकों के पीछे जिस कुख्यात नाम की तलाश भारत की कई एजेंसियां सालों से कर रही थीं, आखिरकार वह अब शिकंजे में है. अमेरिका के सैक्रामेंटो से एफबीआई और यूएस इमिग्रेशन एंड कस्टम्स एनफोर्समेंट ने भारत के मोस्ट वांटेड गैंगस्टर और कथित आतंकी हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पासिया को गिरफ्तार कर लिया है. इस गिरफ्तारी को भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ी सफलता माना जा रहा है.
एनआईए ने पासिया की गिरफ्तारी पर 5 लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था. पंजाब पुलिस से लेकर केंद्रीय खुफिया एजेंसियां तक, सभी के लिए वह एक सिरदर्द बना हुआ था. अब उसकी पहली तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें वह अमेरिकी एजेंसियों की हिरासत में नजर आ रहा है.
कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार
एफबीआई द्वारा जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है, "हरप्रीत सिंह, एक संदिग्ध आतंकी जो पंजाब, भारत में कई आतंकी हमलों के लिए जिम्मेदार है, को एफबीआई और ERO (इन्फोर्समेंट एंड रिमूवल ऑपरेशंस) ने सैक्रामेंटो में गिरफ्तार किया है. वह अमेरिका में अवैध तरीके से घुसा था और पकड़े जाने से बचने के लिए बर्नर फोन का इस्तेमाल करता था."
आतंकी संगठनों से गहरे रिश्ते
पासिया के संबंध पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI, बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) और मृत आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के नेटवर्क से जोड़े जा रहे हैं. भारतीय खुफिया एजेंसियों का मानना है कि वह पंजाब में हुए कई बड़े धमाकों और हमलों की साजिश रचने में शामिल था.
अमृतसर ब्लास्ट और पासिया की धमकी
जनवरी 2025 में अमृतसर के गुमटाला पुलिस चौकी के पास एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की कार में ब्लास्ट हुआ था. उस घटना की जिम्मेदारी पासिया ने ली थी. संदेह है कि उस विस्फोट में एक मॉडिफाइड कार्ब्यूरेटर डिवाइस का इस्तेमाल किया गया था.
इसके बाद उसने और धमकियों के जरिए पुलिस को चुनौती दी थी. उसने अपने परिवार पर कथित पुलिस कार्रवाई के जवाब में और हमले करने की चेतावनी भी दी थी. हालांकि, उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस एनकाउंटर में मारे गए गुरदासपुर के तीन युवकों के साथ उसने किसी भी प्रकार के संबंध से इनकार किया था.
भारतीय एजेंसियों को बड़ी राहत
पासिया की गिरफ्तारी से न सिर्फ पंजाब पुलिस बल्कि एनआईए और देश की तमाम खुफिया इकाइयों को बड़ी राहत मिली है. अब भारत, अमेरिका के साथ प्रत्यर्पण प्रक्रिया पर काम करेगा ताकि पासिया को भारत लाकर उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके.


