score Card

JEE Main Session 2 Answer Key: NTA ने अपलोड करने के एक घंटे बाद हटाई फाइनल आंसर की, छात्रों में बढ़ी बेचैनी

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2025 के बीटेक सेशन 2 की फाइनल आंसर की जारी करने के कुछ ही देर बाद बिना कोई कारण बताए हटा ली.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

JEE Main Session 2 Answer Key: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने गुरुवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 के बीटेक परीक्षा (सेशन 2) की फाइनल आंसर की को अपनी वेबसाइट पर अपलोड करने के एक घंटे के भीतर ही हटा लिया. इस अप्रत्याशित कदम को लेकर एजेंसी ने कोई कारण नहीं बताया, जिससे परीक्षार्थियों में भ्रम की स्थिति बन गई है. इससे पहले NTA ने अंतिम उत्तर कुंजी से दो फिजिक्स के प्रश्न हटा दिए थे एक घरेलू और एक अंतरराष्ट्रीय पेपर से. एजेंसी की ओर से अब तक इस कार्रवाई पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है.

NTA ने अंतिम उत्तर कुंजी जारी करते हुए दो भौतिकी (Physics) के प्रश्नों को हटाया था. एजेंसी ने अक्टूबर 2024 में जारी सूचना बुलेटिन में स्पष्ट किया था कि यदि कोई प्रश्न गलत पाया जाता है, तो उसे हटा दिया जाएगा और उस प्रश्न के लिए सभी परीक्षार्थियों को चार पूर्ण अंक दिए जाएंगे, भले ही उन्होंने उस प्रश्न का उत्तर दिया हो या नहीं.

पहले भी हटाए जा चुके हैं प्रश्न

यह पहली बार नहीं है जब NTA ने फाइनल आंसर की से प्रश्न हटाए हैं. जेईई मेन 2024 के पहले सत्र में पेपर 1 से 12 प्रश्न हटाए गए थे, जबकि पहले सत्र में 6 और दूसरे सत्र में 4 प्रश्न हटाए गए थे. इससे यह संकेत मिलता है कि तकनीकी या मानवीय त्रुटियों के कारण उत्तर कुंजी में बार-बार संशोधन किए जा रहे हैं.

आंसर की में गलतियों के आरोप

इस बार छात्रों और कोचिंग संस्थानों के शिक्षकों ने फाइनल आंसर की में भी गलतियों का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि NTA ने कई उत्तर गलत बताए हैं और अपलोड की गई कुंजी को बिना कारण बताए हटा लिया गया. इससे परीक्षार्थियों में चिंता और नाराज़गी है, क्योंकि इस परीक्षा का प्रदर्शन JEE एडवांस्ड में प्रवेश के लिए बेहद महत्वपूर्ण होता है.

NTA की चुप्पी 

NEET-UG 2024 के बाद से ही NTA कई विवादों से घिरी रही है, खासकर पेपर लीक के मामलों को लेकर. अब जेईई मेन 2025 की उत्तर कुंजी को लेकर भी उस पर पारदर्शिता की कमी के आरोप लग रहे हैं. छात्रों का कहना है कि जब लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर हो, तो एजेंसी को हर कदम पर स्पष्टता और जवाबदेही बरतनी चाहिए.

रिजल्ट का इंतजार

जेईई मेन 2025 के पेपर 1 (सेशन 2) का रिजल्ट अभी तक नहीं आया है. इस परीक्षा में सफल होने वाले शीर्ष 2,50,000 उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड में शामिल हो सकेंगे, जिसका आयोजन इस बार 18 मई को आईआईटी कानपुर द्वारा किया जाएगा. यह परीक्षा देशभर के 23 आईआईटी में इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए होती है.

calender
18 April 2025, 11:04 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag