कर्नाटक में सियासी हलचल: CM पद को लेकर जारी तनाव के बीच आज फिर होगी सिद्धारमैया-शिवकुमार की नाश्ता मीटिंग

दो दिन पहले ही एक ऐसे ही नाश्ते के बहाने डीके शिवकुमार सीएम सिद्धारमैया के घर पहुंच गए थे, ताकि कर्नाटक में चल रही नेतृत्व की जंग का गतिरोध तोड़ा जा सके.

Goldi Rai
Edited By: Goldi Rai

कर्नाटक: कर्नाटक की राजनीति में चल रही नेतृत्व खींचतान के बीच मुख्यमंत्री सिद्धारमैया 2 दिसंबर को अपने डिप्टी डी.के. शिवकुमार के घर नाश्ते पर पहुंचने वाले हैं. यह मुलाकात ऐसे समय हो रही है जब दोनों नेताओं के बीच बढ़ती राजनीतिक तनातनी को थामने के लिए लगातार बैठकों का दौर जारी है. दो दिन पहले ही दोनों ने साथ बैठकर स्थिति को संभालने की कोशिश की थी.

सोमवार को उपमुख्यमंत्री शिवकुमार ने पुष्टि की कि उन्होंने मुख्यमंत्री को नाश्ते के लिए आमंत्रित किया है ताकि कर्नाटक को किए गए वादों को पूरा करने के लिए सम्मिलित प्रयासों को मजबूत किया जा सके. हालांकि दिन में पहले सिद्धारमैया ने कहा था कि उन्हें औपचारिक निमंत्रण अभी मिला नहीं है, लेकिन निमंत्रण मिलते ही वे अवश्य जाएंगे.

 शिवकुमार का बयान

मीडिया के अनुसार, शिवकुमार ने कहा कि यह मामला सिर्फ उनके और मुख्यमंत्री के बीच का है, और दोनों भाई की तरह काम कर रहे हैं. उन्होंने ‘X’ पर लिखा कि मैं और मुख्यमंत्री एक टीम की तरह मिलकर काम करते रहेंगे. मैंने माननीय मुख्यमंत्री को कल नाश्ते पर आमंत्रित किया है ताकि कर्नाटक से किए गए अपने वादों को पूरा करने के लिए हमारे सामूहिक प्रयासों पर चर्चा और उन्हें मजबूत किया जा सके.

नेतृत्व विवाद थामने की कोशिश

मात्र दो दिन पहले, नेतृत्व विवाद पर बने गतिरोध को तोड़ने के लिए शिवकुमार सीएम के घर नाश्ते पर गए थे. यह बैठक कांग्रेस हाईकमान के निर्देश पर बुलाई गई थी. उस बैठक के बाद दोनों नेताओं ने सार्वजनिक रूप से कहा था कि कोई भ्रम नहीं होगा और नेतृत्व के मुद्दे पर वे हाईकमान के फैसले का पालन करेंगे.

अब माना जा रहा है कि यह नया नाश्ता-सम्मेलन हाईकमान की उस रणनीति का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य नेतृत्व विवाद को विराम देना है. मीडिया के मुताबिक, यह संकेत भी मिल रहा है कि फिलहाल सिद्धारमैया ही मुख्यमंत्री बने रहेंगे. यह मुलाकात आगामी 8 दिसंबर से शुरू होने वाले बेलगावी विधानसभा सत्र से पहले हो रही है.

मीडिया पर आरोप

शिवकुमार ने इस बात पर नाराजगी जताई कि मीडिया नेतृत्व विवाद को बढ़ा-चढ़ाकर पेश कर रहा है. उन्होंने कहा कि हम आपके मीडिया के दबाव में 29 नवंबर को मिले थे. इसकी कोई जरूरत नहीं थी. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया अनावश्यक रूप से समूहवाद की खबरें फैला रहा है. 

डी.के. सुरेश की मीटिंग और हाईकमान की भूमिका

शिवकुमार के भाई और पूर्व कांग्रेस सांसद डी.के. सुरेश भी सोमवार को दिल्ली से बेंगलुरु पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनकी यात्रा व्यक्तिगत थी, पर सबकुछ सुचारू रूप से चल रहा है. सुरेश ने कहा कि नाश्ते की मीटिंग हो रही हैं. कल भी नाश्ते की पर मीटिंग है. और फिर सब कुछ एक मंच पर आ जाएगा.

उन्होंने यह भी कहा कि हाईकमान उचित समय पर निर्णय लेगा और तब तक सभी को इंतजार करना होगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या अब शिवकुमार के मुख्यमंत्री बनने का समय आ गया है, तो उन्होंने जवाब दिया कि थोड़ा इंतजार कीजिए और देखिए. 

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag