अमेरिका के टेक्सास में कुदरत का कहर, बाढ़ से 24 मौतें, 20 से ज्यादा बच्चे लापता

अमेरिका के टेक्सास में कुदरत ने अपना कहर बरपा दिया है. कुछ ही घंटों में हुई मूसलाधार बारिश ने पूरे टेक्सास हिल कंट्री को जलमग्न कर दिया. तेज बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण अब तक 24 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि गर्मियों की छुट्टियों में कैंप में हिस्सा लेने आई 20 से ज्यादा बच्चियां लापता हो गई हैं.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

अमेरिका के टेक्सास हिल कंट्री में कुछ ही घंटों में इतनी बारिश हुई कि पूरा इलाका जलमग्न हो गया. भारी बारिश के चलते आई बाढ़ में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि 20 से ज्यादा बच्चियों के लापता होने की पुष्टि हुई है. ये सभी लड़कियां गर्मियों की छुट्टियों में आयोजित समर कैंप में हिस्सा लेने आई थी. अब उनकी तलाश के लिए रेस्क्यू टीमें लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही हैं.

मौसम का मिजाज इतना विकराल रहा कि सड़कों से लेकर घरों तक सबकुछ पानी में डूब गया. गाड़ियां बह गईं, पुल ढह गए और लोगों को अपनी जान बचाने के लिए छतों और पेड़ों का सहारा लेना पड़ा. अब तक 237 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है, जिनमें से 167 को हेलीकॉप्टर की मदद से बचाया गया.

बारिश बनी कहर, टेक्सास में मचा हाहाकार

टेक्सास हिल कंट्री में शुक्रवार को कुछ ही घंटों में महीने भर की बारिश हो गई. सेंट्रल केर काउंटी में 10 इंच (करीब 25 सेंटीमीटर) बारिश दर्ज की गई, जिससे ग्वाडालूप नदी में अचानक बाढ़ आ गई. केर काउंटी के शेरिफ लैरी लीथा ने बताया, “अब तक 24 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है.” उन्होंने यह जानकारी शुक्रवार देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.

समर कैंप में आईं 20 से ज्यादा बच्चियां लापता

सबसे चिंता की बात यह है कि बाढ़ के दौरान गर्मी की छुट्टियों में आयोजित कैंप में शामिल होने आईं 20 से ज्यादा लड़कियां लापता हो गई हैं. लेफ्टिनेंट गवर्नर डैन पैट्रिक ने कहा, “लापता लोगों में बच्चे और वयस्क दोनों शामिल हैं. मैं टेक्सास के लोगों से दुआ करने की अपील करता हूं कि ये सभी लड़कियां सही-सलामत मिल जाएं.”

चल रहा है रेस्क्यू ऑपरेशन

बचाव अभियान में 400 से ज्यादा लोग जुटे हैं. 9 रेस्क्यू टीमें, 14 हेलीकॉप्टर और 12 ड्रोन की मदद से तेज़ी से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. अब तक 237 लोगों को बचाया गया है, जिनमें से बड़ी संख्या में लोग घरों, पेड़ों और पानी में फंसे हुए थे. स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए नावों और एयरलिफ्ट का सहारा लिया.

पीड़ित महिला ने सुनाई आपबीती

इनग्राम क्षेत्र की रहने वाली एरिन बर्गेस ने बाढ़ के दौरान का भयावह अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा, “सुबह 3:30 बजे बारिश की आवाज से मैं उठी, लेकिन घबराई नहीं क्योंकि ऐसी बारिश पहले भी होती रही है. पर सिर्फ 20 मिनट में पानी घर के अंदर घुस आया.” उन्होंने बताया कि वह और उनका बेटा तैरते हुए एक पेड़ पर चढ़े और वहीं लटके रहे. बर्गेस ने भावुक होते हुए कहा, “मेरा बॉयफ्रेंड और मेरा कुत्ता पानी में बह गए. मेरा 19 साल का बेटा लंबा है, वो 6 फीट से ज्यादा का है. मैंने उसे पकड़े रखा, तभी मैं बच पाई.”

calender
05 July 2025, 09:42 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag