score Card

अमेरिका-चीन संबंधों में नया मोड़! ट्रंप और शी जिनपिंग की संभावित मुलाकात पर दुनिया की नजर

बढ़ते व्यापार तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अप्रैल में शी जिनपिंग से बातचीत के लिए चीन का दौरा कर सकते हैं. यह मुलाकात अमेरिका-चीन संबंधों, टैरिफ और कूटनीति को आकार दे सकती है. एक नई रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अप्रैल की शुरुआत में चीन का दौरा कर सकते हैं, भले ही दोनों आर्थिक दिग्गजों के बीच व्यापार तनाव और टैरिफ युद्ध जारी है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच अप्रैल में एक अहम मुलाकात हो सकती है. यह बैठक ऐसे समय में होने जा रही है जब दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव चरम पर है और टैरिफ वॉर लगातार बढ़ता जा रहा है. इस मुलाकात से अमेरिका-चीन संबंधों, शुल्क विवाद और कूटनीति पर असर पड़ सकता है. 

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट (SCMP) की रिपोर्ट के मुताबिक, ट्रंप के संभावित चीन दौरे को लेकर प्रारंभिक चर्चा हुई है, हालांकि अभी तक कोई ठोस फैसला नहीं लिया गया है. अगर यह बैठक होती है, तो यह ट्रंप के प्रशासन की चीन नीति को लेकर बड़ा संकेत होगी. 

 कूटनीतिक वार्ता में बढ़ी मुश्किलें  

चीन सरकार के एक सूत्र ने SCMP को बताया कि ट्रंप के नेतृत्व में अमेरिका के साथ राजनयिक संवाद और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है. उन्होंने कहा, "बीजिंग अधिकारियों के लिए वॉशिंगटन से बात करना अब ज्यादा मुश्किल हो गया है.

ट्रंप शी को मार-ए-लागो में बुलाने के इच्छुक  

एक अन्य चीनी सूत्र के मुताबिक, दोनों देशों के बीच अप्रैल में संभावित बैठक को लेकर सक्रिय चर्चा हो रही है, लेकिन सटीक तारीख अभी तय नहीं हुई है.रिपोर्ट यह भी बताती है कि ट्रंप अपने निजी रिज़ॉर्ट मार-ए-लागो (फ्लोरिडा) में शी जिनपिंग को होस्ट करना चाहते हैं, जहां 2017 में भी दोनों नेताओं की बैठक हुई थी.हालांकि, बीजिंग इस बैठक को अधिक औपचारिक रूप देने के पक्ष में है और वह इसे या तो चीन या अमेरिका में किसी आधिकारिक स्थल पर करना चाहता है. सूत्रों के अनुसार, यदि शी जिनपिंग चीन की वार्षिक विधायी सत्रों के तुरंत बाद ट्रंप से मुलाकात करते हैं, तो यह एक महत्वपूर्ण कूटनीतिक उपलब्धि मानी जाएगी. 

क्या ट्रंप 100 दिनों के भीतर चीन जाएंगे?  

मीडिया रिपोर्ट्स में यह अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि ट्रंप अपने नए कार्यकाल के पहले 100 दिनों के भीतर चीन की यात्रा कर सकते हैं. ट्रंप ने अपने पहले कार्यकाल में नवंबर 2017 में चीन का दौरा किया था, जहां उनका भव्य स्वागत हुआ था. लेकिन कुछ ही महीनों बाद उन्होंने चीन पर भारी टैरिफ लगाकर व्यापार युद्ध छेड़ दिया. उनके उत्तराधिकारी जो बाइडेन ने अपने कार्यकाल के दौरान चीन की यात्रा नहीं की. 

अमेरिका-चीन व्यापार युद्ध तेज हुआ  

अगर यह बैठक होती है, तो यह ऐसे समय में होगी जब अमेरिका और चीन के बीच व्यापारिक तनाव लगातार बढ़ रहा है. हाल ही में, ट्रंप ने चीनी आयात पर शुल्क को दोगुना करने का फैसला किया, जिससे बीजिंग ने भी जवाबी कदम उठाए हैं.इसके अलावा, ट्रंप द्वारा आदेशित चीन की व्यापार नीतियों की समीक्षा अप्रैल में पूरी होने वाली है, जिससे और सख्त फैसले लिए जा सकते हैं. हालांकि, ट्रंप ने फरवरी में कहा था कि "चीन के साथ एक नया व्यापार समझौता संभव है।" इससे यह भी संकेत मिलता है कि दोनों देशों के बीच वार्ता की गुंजाइश अभी बाकी है.

यूक्रेन पर फोकस के बाद चीन नीति में बदलाव संभव  

SCMP की रिपोर्ट के मुताबिक, फिलहाल ट्रंप प्रशासन का ध्यान चीन से ज्यादा यूक्रेन संकट पर केंद्रित है. एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया, "अभी ट्रंप की टीम चीन को लेकर ज्यादा सक्रिय नहीं है, क्योंकि उनके पास पहले की तुलना में कम स्टाफ है. वे पहले यूक्रेन मसले को हल करना चाहते हैं, फिर चीन पर ध्यान देंगे."  इससे संकेत मिलता है कि जैसे ही यूक्रेन संकट सुलझेगा, अमेरिका की चीन नीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है और दोनों देशों के बीच उच्च स्तरीय वार्ता की संभावना बढ़ जाएगी.

calender
11 March 2025, 06:43 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag