score Card

Sawan 2025: 11 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, जानिए कैसे रचाएं हथेलियों पर गाढ़ी मेहंदी

सावन का महीना आस्था, प्रेम और श्रृंगार का प्रतीक होता है। 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे इस पावन महीने में महिलाएं और लड़कियां तीज, व्रत और त्योहारों के मौके पर अपनी हथेलियों को खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से सजाने के लिए बेहद उत्साहित हैं। मेहंदी न सिर्फ सौंदर्य बढ़ाती है, बल्कि इसे शुभता और दांपत्य प्रेम से भी जोड़ा जाता है.

Deeksha Parmar
Edited By: Deeksha Parmar

सावन का पावन महीना 11 जुलाई 2025 से शुरू हो रहा है और हर साल की तरह इस बार भी लड़कियां और महिलाएं अपने हाथों को खूबसूरत मेहंदी डिजाइनों से सजाने को लेकर उत्साहित हैं. त्योहार, तीज-श्रृंगार और व्रतों से भरे इस महीने में मेहंदी न केवल सौंदर्य का प्रतीक है बल्कि शुभता और प्रेम का भी संकेत मानी जाती है.

कई बार महिलाएं शिकायत करती हैं कि उनकी मेहंदी गाढ़ी नहीं रचती या जल्दी फीकी पड़ जाती है. इसकी वजह सही देखभाल और कुछ जरूरी बातों की अनदेखी हो सकती है. इस लेख में हम आपको बता रहे हैं 5 ऐसे असरदार घरेलू टिप्स, जो आपकी मेहंदी का रंग गाढ़ा बनाएंगे और लंबे समय तक बरकरार भी रखेंगे.

मेहंदी का रंग टिकाने का पुराना लेकिन असरदार तरीका

मेहंदी के सूखने के बाद अक्सर उसका पेस्ट झड़ने लगता है जिससे रंग हल्का आता है. इससे बचने के लिए नींबू और चीनी का घोल बहुत मददगार होता है. एक कटोरी में नींबू का रस निकालें, उसमें चीनी और थोड़ा पानी मिलाकर चिपचिपा घोल तैयार करें. फिर इसे रूई की मदद से सूखी मेहंदी पर लगाएं. इससे मेहंदी लंबे समय तक हाथों पर टिकेगी और रंग भी गाढ़ा आएगा.

लौंग के धुएं से मिलेगी रंगत और खुशबू

जब आपकी मेहंदी सूख जाए, तो तवे पर 10–12 लौंग जलाएं और उसके धुएं में अपने हाथों को सेंकें. लौंग का धुआं मेहंदी के रंग को और भी गहरा कर देता है. आप चाहें तो लौंग का तेल भी मेहंदी छुड़ाने के बाद हथेलियों पर लगा सकती हैं. इससे भी रंग बढ़िया आता है और महक भी बनी रहती है.

सरसों और यूकेलिप्टस ऑयल की मालिश

मेहंदी छुड़ाने के बाद हथेलियों पर सरसों का तेल लगाना एक देसी और प्रभावी तरीका है जिससे रंग निखरकर आता है. साथ ही यूकेलिप्टस यानी नीलगिरी के तेल की हल्की मसाज करने से भी मेहंदी की रंगत गहरी होती है और हाथों में नमी बनी रहती है. ध्यान रखें कि मेहंदी छुड़ाने के तुरंत बाद पानी से दूर रहें.

मेहंदी का घोल बनाते समय डालें ये चीजें

अगर आप चाहती हैं कि आपकी मेहंदी नेचुरल तरीके से गाढ़ी चढ़े तो बेहतर होगा कि बाजार की जगह घर पर ही मेहंदी का पेस्ट बनाएं. इसमें कॉफी पाउडर या चायपत्ती का पानी मिलाएं और इसे कुछ घंटों के लिए ढंककर रख दें. फिर इसे कोन में भरकर डिजाइन बनाएं. इस तरह की मेहंदी गाढ़ी भी चढ़ती है और लंबे समय तक रहती है.

जब कुछ न काम आए तो ये नुस्खा आजमाएं

अगर आपकी मेहंदी हल्की रच गई हो, तो बुझा हुआ चूना (जो पान में डाला जाता है) लेकर हथेलियों पर हल्का रब करें. कुछ ही देर में आपको फर्क नजर आने लगेगा और मेहंदी का रंग पहले से कहीं अधिक गहरा दिखेगा. हालांकि इस उपाय को बहुत ज्यादा देर न करें और इस्तेमाल से पहले थोड़ा पैच टेस्ट जरूर लें.

टिप्स अपनाएं और सावन की मेहंदी को बनाएं यादगार

सावन का महीना सौंदर्य, श्रृंगार और प्रेम की अनुभूति से भरा होता है. इन आसान और घरेलू टिप्स को अपनाकर आप अपनी मेहंदी को न केवल गहरा रचा सकती हैं बल्कि लंबे समय तक उसकी सुंदरता को बरकरार भी रख सकती हैं.

calender
09 July 2025, 09:57 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag