score Card

IND vs ENG Test: एजबेस्टन में चला जायसवाल का बल्ला, तोड़ा 51 साल पुराना रिकॉर्ड

भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 87 रनों की अहम पारी खेली. इस पारी के साथ उन्होंने एजबेस्टन में बतौर भारतीय ओपनर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने का 51 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया.

Shivani Mishra
Edited By: Shivani Mishra

Yashasvi Jaiswal: भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर अपनी क्लास का लोहा मनवाया. लीड्स में शानदार शतक लगाने के बाद उन्होंने एजबेस्टन की चुनौतीपूर्ण पिच पर 87 रनों की अहम पारी खेली और एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर ली. इस पारी के साथ ही वह एजबेस्टन में बतौर भारतीय ओपनर सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

जायसवाल ने 107 गेंदों में 13 चौकों की मदद से 87 रन बनाए और 1974 में सुधीर नाइक द्वारा बनाए गए 77 रनों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. हालांकि वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 2000 रन पूरे करने वाले भारतीय बल्लेबाज बनने से महज 10 रन दूर रह गए और वीरेंद्र सहवाग-राहुल द्रविड़ के कीर्तिमान की बराबरी नहीं कर पाए.

एजबेस्टन में यशस्वी जायसवाल का धमाका

भारत के लिए बतौर ओपनर एजबेस्टन में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का रिकॉर्ड अब यशस्वी जायसवाल के नाम है. उन्होंने 51 साल पुराने सुधीर नाइक के 77 रन के रिकॉर्ड को पछाड़ दिया. जायसवाल की पारी बेहद आक्रामक और तकनीकी दृष्टि से परिपक्व थी.

एजबेस्टन में भारतीय ओपनर्स के टॉप व्यक्तिगत स्कोर

एजबेस्टन में भारतीय ओपनर्स द्वारा बनाए गए शीर्ष व्यक्तिगत स्कोर इस प्रकार हैं- 

  1. यशस्वी जायसवाल – 87 रन (2025)

  2. सुधीर नाइक – 77 रन (1974)

  3. सुनील गावस्कर – 68 रन (1979)

  4. चेतेश्वर पुजारा – 66 रन (2022)

  5. सुनील गावस्कर – 61 रन (1979)

सहवाग-द्रविड़ का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके जायसवाल

जायसवाल की यह पारी शानदार रही, लेकिन वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज़ 2,000 रन पूरे करने से 10 रन दूर रह गए. यदि वे 97 रन बना लेते, तो वे 39 पारियों में यह मुकाम हासिल कर लेते और वीरेंद्र सहवाग व राहुल द्रविड़ के साथ इस उपलब्धि में शामिल हो जाते, जिन्होंने 40 पारियों में यह आंकड़ा छूआ था. अब उनके पास अगली पारी में इस रिकॉर्ड की बराबरी करने का मौका होगा.

अब तक के टेस्ट करियर में जायसवाल का प्रदर्शन

यशस्वी जायसवाल ने अब तक 21 टेस्ट मैचों की 39 पारियों में 53.78 की औसत से कुल 1990 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 5 शतक और 11 अर्धशतक जमाए हैं. उनका सर्वोच्च स्कोर 214* रन है. यदि वे अगली पारी में 10 रन बना लेते हैं तो वे 40 पारियों में 2000 रन पूरे करने वाले तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे.

अब तक की सीरीज में जायसवाल का प्रदर्शन

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के पहले टेस्ट में जायसवाल ने लीड्स में 101 रनों की पारी खेली थी. उस मैच की दूसरी पारी में वे केवल 4 रन पर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरे टेस्ट में उन्होंने 87 रन बनाकर एक बार फिर खुद को साबित किया है. अब तक इस सीरीज की तीन पारियों में जायसवाल 64.00 की औसत से 192 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है.

भारत की पहली पारी का हाल

दूसरे टेस्ट में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 310 रन बनाए. कप्तान शुभमन गिल 114 रन बनाकर क्रीज़ पर डटे हुए हैं, जबकि रविंद्र जडेजा 41 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. अन्य बल्लेबाजों में केएल राहुल ने 2, करुण नायर ने 31, ऋषभ पंत ने 25 और नीतीश कुमार रेड्डी ने 1 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए क्रिस वोक्स ने 2 विकेट चटकाए, जबकि बशीर, कर्स और स्टोक्स को एक-एक सफलता मिली.

calender
03 July 2025, 02:13 PM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag