Nikki Murder Case: निक्की ने 2024 में पकड़ा था पति का अफेयर, महिला ने विपिन पर दर्ज कराई मारपीट की FIR
ग्रेटर नोएडा की दर्दनाक दहेज हत्या की घटना में नए खुलासे सामने आए हैं. 2024 में निक्की भाटी ने अपने पति विपिन भाटी का अफेयर पकड़ा था. उसी साल दर्ज FIR के अनुसार, उस महिला ने विपिन पर मारपीत का आरोप भी लगाया था.

Nikki Murder Case: ग्रेटर नोएडा की दर्दनाक दहेज हत्या की घटना में नए खुलासे सामने आए हैं. निक्की भाटी ने 2024 में अपने पति विपिन भाटी का अफेयर पकड़ा था. पुलिस जांच और मीडिया सूत्रों के अनुसार, अक्टूबर 2024 में झरचा पुलिस स्टेशन में दर्ज FIR में एक महिला ने विपिन भाटी पर शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
FIR में बताया गया कि महिला ने विपिन पर आरोप लगाया कि उसने उसके साथ गलत व्यवहार किया और जब निक्की तथा उसकी बहन ने अफेयर का खुलासा किया तो विपिन ने महिला पर हमला किया. सूत्रों के अनुसार, उस महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि विपिन भाटी उसका शोषण कर रहा था.
निक्की भाटी हत्याकांड
नवंबर 2016 में निक्की भाटी से शादी करने के बाद, उनका जीवन लगातार उत्पीड़न और दहेज की मांगों से भरा रहा. 21 अगस्त को निक्की को उनके घर में पीटा गया, फिर पेट्रोल जैसी ज्वलनशील वस्तु डालकर आग लगा दी गई. अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में दिखा कि विपिन भाटी और एक अन्य महिला निक्की को पीटते हुए उनके बालों से खींच रहे थे. एक अन्य वीडियो में निक्की गंभीर रूप से जल गई हुई सीढ़ियों से नीचे गिरती दिख रही हैं.
पुलिस कार्रवाई और गिरफ्तारी
पुलिस ने निक्की के पति विपिन भाटी को 23 अगस्त को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार करते समय विपिन पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश कर रहा था, जिसके दौरान उसे पैर में गोली लगी.
इसके अलावा, निक्की के ससुर सत्वीर भाटी (55), देवर रोहित भाटी (28) और सास दया (55) को भी गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि FIR में भारतीय न्याय संहिता की धाराएँ 103(1) (हत्या), 115(2) (जानबूझकर चोट पहुँचाना) और 61(2) (जीवन दंड या अन्य दंडनीय अपराध की कोशिश) का उल्लेख किया गया है.


