score Card

मेरठः शादी में थूक लगाकर बना रहा रोटियां, पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति रोटी पर थूकते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो थाना ब्रह्मपुरी के म मंडप का बताया जा रहा है जहां पर एक शादी समारोह के दौरान तंदूर में रोटी बनाते समय एक व्यक्ति उसपर थूक लगाता देखा जा रहा है. पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है‌.

Yaspal Singh
Edited By: Yaspal Singh

एनसीआर से चौंकाने वाला मामला सामने आया है. मेरठ में एक शादी के फंक्शन में थूक लगाकर रोटी बनाने की घटना सामने आई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. अब पुलिस ने मामले पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया. रिपोर्ट के अनुसार, पूरा मामला 21 फरवरी का बताया जा रहा है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है.

कब की है घटना?

घटना के बारे में जानकारी देते हुए एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक व्यक्ति रोटी पर थूकते हुए नजर आ रहा है. यह वीडियो थाना ब्रह्मपुरी के म मंडप का बताया जा रहा है जहां पर एक शादी समारोह के दौरान तंदूर में रोटी बनाते समय एक व्यक्ति उसपर थूक लगाता देखा जा रहा है.

आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है‌. स्थानीय लोगों का कहा है कि यह घटना 21 फरवरी की रात की है.

गाजियाबाद से भी सामने आया था मामला

आपको बता दें कि यूपी में पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. हाल ही में गाजियाबाद में एक ढाबे में थूककर रोटी बनाने की घटना सामने आई थी, जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था. आरोपी बिजनौर का रहने वाला था और उसका नाम इरफान था.

calender
25 February 2025, 09:31 AM IST

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag