कुदाल जमीन पर चली और हुआ जोरदार विस्फोट...पति-पत्नी समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

झारखंड के हजारीबाग में बड़ा बाजार इलाके में जमीन के अंदर दबे बम से जोरदार विस्फोट हो गया. इस हादसे में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई है. मरनेवालों में दो महिलाएं और एक पुरुष शामिल है. यह हादसा झाड़ी साफ करने के दौरान हुआ है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Utsav Singh
Edited By: Utsav Singh

हजारीबाग : झारखंड के हजारीबाग शहर में बुधवार शाम एक भयावह हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया. बड़ा बाजार थाना क्षेत्र के हबीबीनगर इलाके में झाड़ी साफ करने के दौरान जमीन के भीतर दबा बम अचानक फट गया. इस जोरदार विस्फोट में पति-पत्नी समेत तीन लोगों की मौत हो गई. घटना शाम करीब साढ़े चार बजे की बताई जा रही है, जब लोग मकर संक्रांति के मौके पर अपने-अपने काम में लगे हुए थे.

कुदाल चलाते ही हुआ जोरदार धमाका

आपको बता दें कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मोहम्मद सद्दाम हुसैन अपनी निजी जमीन पर झाड़ियां साफ कर रहे थे. इस दौरान उनकी पत्नी नन्ही परवीन और रिश्तेदार रशीदा परवीन भी मौके पर मौजूद थीं. जैसे ही जमीन में कुदाल चली, वहां पहले से दबा हुआ बम फट गया. विस्फोट इतना शक्तिशाली था कि आसपास के लोग दहशत में आ गए और मौके पर अफरा-तफरी मच गई. धमाके में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे व्यक्ति ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया.

मृतकों की पहचान से पसरा मातम
इस हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहम्मद सद्दाम (40 वर्ष), उनकी पत्नी नन्ही परवीन (32 वर्ष) और रशीदा परवीन (45 वर्ष) के रूप में हुई है. तीनों की मौत की खबर मिलते ही इलाके में शोक का माहौल फैल गया. मकर संक्रांति के दिन हुई इस त्रासदी ने त्योहार की खुशियों को गम में बदल दिया.

इलाके में बढ़ाई गई सुरक्षा, जांच तेज
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. एहतियातन पूरे क्षेत्र को घेर लिया गया और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया. लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है. फोरेंसिक विशेषज्ञों और डॉग स्क्वॉड की मदद से विस्फोट स्थल की गहन जांच की जा रही है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि बम कब और किस मकसद से जमीन में छिपाया गया था.

पहले भी विस्फोटों से जुड़ा रहा है इलाका
हबीबीनगर क्षेत्र का नाम पहले भी बम विस्फोट की घटनाओं में सामने आ चुका है. वर्ष 2016 में इसी इलाके में बम बनाने के दौरान हुए धमाके में छह लोगों की मौत हुई थी. ऐसे में एक बार फिर इस क्षेत्र में विस्फोट होने से सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं.

जमीन में हुआ विस्फोट गंभीर 
सदर एसडीपीओ अमित आनंद ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि खाली जमीन में हुआ यह विस्फोट बेहद गंभीर है. धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनी गई. उन्होंने कहा कि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और दोषियों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है. मौके पर सीसीआर डीएसपी मनोज सिंह, सदर थाना प्रभारी सुभाष सिंह और बड़ा बाजार ओपी प्रभारी पंकज कुमार भी पहुंचे और हालात का जायजा लिया. फिलहाल पूरा इलाका दहशत के साये में है और लोग प्रशासन से ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं.

ताजा खबरें

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag