नाले-सीवर में गिर कर मर रहे छोटे-छोटे बच्चे और सो रही भाजपा सरकार... मासूमों की मौत पर सौरभ भारद्वाज का BJP पर हमला
आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में खुले नालों और सीवर में गिरकर हो रही मासूमों की मौत पर भाजपा सरकार को घेरा. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि चार इंजन वाली सरकार की लापरवाही से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं और कोई जवाबदेही नहीं है. हालिया घटनाओं ने नगर निगम और प्रशासन की विफलता उजागर कर दी है. AAP ने सख्त कार्रवाई और सुधार की मांग की.

Delhi Sewer Accidents : दिल्ली में खुले नालों और सीवर में गिरकर मासूम बच्चों की लगातार हो रही मौतों पर आम आदमी पार्टी (AAP) ने भाजपा शासित नगर निगम और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला है. दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि राजधानी में चार इंजन वाली भाजपा सरकार (केंद्र, एमसीडी, एलजी और डीडीए) जनता की ज़िंदगी से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकारें सो रही हैं, जबकि मासूम नालों में गिरकर अपनी जान गंवा रहे हैं.
नाले में गिरकर मौत का शिकार हुआ बच्चा
भाजपा की विफलता का सबूत बनी मासूमों की मौत
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पिछले तीन महीनों में दिल्ली में नालों और सीवर से जुड़ी घटनाओं में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, जिसमें कई मासूम बच्चे भी शामिल हैं. बावजूद इसके भाजपा की रेखा गुप्ता के नेतृत्व वाली एमसीडी सरकार सिर्फ दिखावटी कदम उठा रही है और असल जिम्मेदारी लेने से कतरा रही है.
बारिश ने खोली नगर प्रशासन की पोल
दिल्ली में हुई हालिया बारिश ने एक और संकट खड़ा कर दिया. निजामुद्दीन इलाके में बारिश के चलते एक दरगाह परिसर की छत गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई. कालकाजी में एक पेड़ गिरने से बाइक सवार की जान चली गई और डीडीए की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा की डी-सिल्टिंग की तमाम तैयारियां और दावे सिर्फ कागज़ों पर हैं, जबकि हकीकत में दिल्ली की सड़कें और गलियां पानी में डूबी हुई हैं.
AAP ने उठाई कार्रवाई की मांग
AAP का कहना है कि अब वक्त आ गया है कि भाजपा की सरकारों को ज़मीनी स्तर पर काम करना होगा. दिल्ली के लोगों को सिर्फ वादे और भाषण नहीं, बल्कि जवाबदेही और परिणाम चाहिए. सौरभ भारद्वाज ने मांग की कि मासूमों की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए और नालों व सीवरों को तुरंत ढंका जाए, ताकि भविष्य में ऐसी दुर्घटनाएं न हों.


