score Card

iPhone 17 सीरीज में होंगे बड़े डिजाइन बदलाव, नए मॉडल्स होंगे ज्यादा प्रीमियम

iPhone 17 Series में Apple पतले बेजेल्स, नया iPhone 17 Air मॉडल, बेहतर Dynamic Island UI और 90Hz रिफ्रेश रेट वाला बड़ा डिस्प्ले पेश कर सकता है. iOS 26 के साथ सॉफ्टवेयर अपग्रेड और Pro मॉडल्स में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग जैसे फीचर्स यूजर्स के एक्सपीरियंस को और शानदार बना सकते हैं.

Dimple Yadav
Edited By: Dimple Yadav

Apple एक बार फिर अपने नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन iPhone 17 Series को लॉन्च करने की तैयारी में है. हर साल की तरह इस बार भी सितंबर 2025 में इसके आने की संभावना है, हालांकि कंपनी ने अब तक आधिकारिक तारीख की घोषणा नहीं की है. लेकिन लॉन्च से पहले ही इसके डिजाइन, डिस्प्ले और सॉफ्टवेयर को लेकर कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं, जो इसे iPhone 16 से काफी अलग और बेहतर बना सकती हैं.

रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 17 सीरीज में सभी वेरिएंट्स में पहले से कहीं ज्यादा पतले बेजेल्स देखने को मिल सकते हैं. पिछले साल Apple ने iPhone 16 Pro और 16 Pro Max में सबसे पतले बेजेल्स पेश किए थे. लेकिन इस बार यह डिज़ाइन पूरे iPhone 17 लाइनअप में उपलब्ध होगा, जिसमें एक नया मॉडल iPhone 17 Air भी शामिल है.

iPhone Plus की छुट्टी, Air मॉडल की एंट्री

Apple इस बार अपने Plus मॉडल को हटाकर iPhone 17 Air नाम का एक नया वेरिएंट लॉन्च कर सकता है. यह मॉडल खासतौर पर उन यूज़र्स को ध्यान में रखकर लाया जाएगा, जो पतला, हल्का और कॉम्पैक्ट डिवाइस पसंद करते हैं. माना जा रहा है कि यह मॉडल प्रीमियम डिजाइन के साथ iPhone 17 सीरीज में एक नया विकल्प पेश करेगा.

नया Dynamic Island और बेहतर UI

iPhone 17 सीरीज iOS 26 के साथ आएगी, जिसमें Dynamic Island इंटरफेस को और ज्यादा बेहतर और स्मार्ट बनाया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, Dynamic Island का कटआउट पहले से छोटा किया जा सकता है, जिससे स्क्रीन का उपयोग और भी ज्यादा प्रभावी हो सकेगा. UI में भी नई एनीमेशन और कंट्रोल फीचर्स देखने को मिल सकते हैं.

डिस्प्ले साइज और रिफ्रेश रेट में सुधार

iPhone 17 Base मॉडल में 6.1 इंच की जगह 6.3 इंच का बड़ा डिस्प्ले मिल सकता है. साथ ही, रिफ्रेश रेट भी 60Hz से बढ़ाकर 90Hz किया जा सकता है, जिससे यूजर एक्सपीरियंस और स्मूद हो जाएगा. Pro मॉडल्स में एंटी-रिफ्लेक्टिव कोटिंग दी जा सकती है, जो सूरज की रोशनी में बेहतर विजिबिलिटी प्रदान करेगी.

calender
21 July 2025, 09:53 AM IST

जरूरी खबरें

ट्रेंडिंग गैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो

close alt tag