Video: दूध में थूकता पकड़ा गया दूधवाला, CCTV फुटेज से खुला राज
लखनऊ में एक दूधवाले की शर्मनाक हरकत का वीडियो सामने आया है. वायरल हो रहे वीडियो में दूधवाला दूध के कैन में थूकता हुआ नजर आ रहा है. यह घटना ग्राहक के घर के बाहर लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हुई, जिसके बाद इलाके में आक्रोश फैल गया है.

Lucknow Milkman Video: लखनऊ में एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां एक दूधवाले को दूध में थूकते हुए CCTV कैमरे में कैद किया गया है. यह मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में गुस्से की लहर दौड़ गई है. पीड़ित उपभोक्ता लव शुक्ला ने आरोप लगाया है कि वह रोजाना जिस दूध को भगवान शिव को चढ़ाने के लिए उपयोग करते हैं. उसी दूध में दूधवाले ने थूका, जिससे उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं.
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है, जबकि पीड़ित परिवार ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद इस पूरे घटनाक्रम की जांच शुरू कर दी गई है. मामला स्पिट जिहाद से भी जुड़ता हुआ देखा जा रहा है, जिस पर हिन्दू संगठनों ने भी कड़ा रुख अपनाया है.
A shocking #Video from #Lucknow shows a #Milkman spitting into a milk can just before delivery. The milk was reportedly meant for religious offerings. #SpitJihad #ViralVideo #CCTVFootage #GomtiNagar #MilkTampering #LucknowMilkman #CCTV #LucknowNews #Viral #UP #UPNews #News pic.twitter.com/UFLI8eXrVu
— Shivani Mishra (@shivani4302) July 6, 2025
CCTV में कैद हुई घटना
CCTV फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दूधवाला दूध का कैन लेकर घर की सीढ़ियां चढ़ रहा है. बेल बजाने के बाद वह इधर-उधर देखकर दूध के कैन में थूक देता है. यह फुटेज सामने आते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. लव शुक्ला के अनुसार, वह इस दूध का उपयोग नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा में करते हैं.
पप्प' नहीं बल्कि मोहम्मद शरीफ था दूधवाले का नाम
जांच में सामने आया कि आरोपी व्यक्ति पप्पू के नाम से दूध सप्लाई कर रहा था, लेकिन उसका असली नाम मोहम्मद शरीफ है. यह खुलासा होने के बाद मामले ने धार्मिक और सामुदायिक रंग ले लिया है.
स्पिट जिहाद का आरोप
घटना के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के सदस्य गोमती नगर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के तहत कार्रवाई की मांग की. संगठन के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिष्य चतुर्वेदी ने कहा, "स्पिट जिहाद तेजी से फैल रहा है और ऐसे मामलों को हल्के में नहीं लिया जा सकता. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए."
उन्होंने यह भी कहा कि यह घटना और भी गंभीर इसलिए है क्योंकि यह कांवड़ यात्रा के दौरान हुई है, जब दूध का उपयोग भगवान शिव की पूजा में बड़े पैमाने पर होता है.
पुलिस ने शुरू की जांच, कार्रवाई जल्द
घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए स्थानीय पुलिस अधिकारी शशांक सिंह ने कहा, "CCTV फुटेज प्राप्त कर लिया गया है जिसमें दूधवाले द्वारा दूध में थूकने की पुष्टि होती है. जांच चल रही है और उचित कार्रवाई की जाएगी." पुलिस फिलहाल आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है.