टेक्नॉलॉजी
अब 16 साल से कम उम्र के बच्चे नहीं चला सकेंगे फेसबुक-इंस्टाग्राम! इस देश ने लिया बड़ा फैसला
10 दिसंबर 2025 से सोशल मीडिया कंपनियों के लिए सख्त नियम लागू हो रहा है. अब 16 साल से कम उम्र के बच्चों का अकाउंट उनके प्लेटफॉर्म पर बिल्कुल नहीं चलने वाला. मतलब फेसबुक, इंस्टाग्राम, टिकटॉक, स्नैपचैट वगैरह सबको बच्चों के अकाउंट डिलीट करने होंगे या वेरीफाई करना होगा कि यूजर 16+ का है या नही.
AI डीपफेक वीडियो का नया स्कैम, परिवारों से फिरौती मांगने की बढ़ी घटनाएं
अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने एक खतरनाक और डरावने नए स्कैम को लेकर अलर्ट जारी किया है. अब ठग लोग AI की मदद से आपके अपने बच्चे, माता-पिता या किसी करीबी का ऐसा फर्जी वीडियो बना रहे हैं जिसमें वो व्यक्ति बंधक बना हुआ, रोता-चिल्लाता या डरा-सहमा दिखाई देता है. फिर तुरंत फोन या मैसेज करके डराते हैं.
EU ने X प्लेटफॉर्म पर लगाया 1080 करोड़ का जुर्माना, डिजिटल नियमों के उल्लंघन का लगा आरोप
यूरोपीय संघ ने एलन मस्क के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मोटा-तगड़ा जुर्माना ठोक है. ये पूरा ड्रामा दो साल पहले शुरू हुआ था, जब EU ने जांच शुरू की. आरोप ये लगे कि X का फेमस ब्लू टिक और पेड सब्सक्रिप्शन सिस्टम यूज़र्स को बुरी तरह चकमा दे रहा था. लोग सोचते थे पैसा देकर मिल रहा ब्लू टिक मतलब असली अकाउंट है, जबकि अब तो कोई भी 500-600 रुपये देकर ले लेता है.
गूगल ने लॉन्च कियाGemini 3 Deep Think , अब तक का सबसे ताकतवर रीजनिंग मोड!
गूगल ने Gemini 3 Deep Think कंपनी का अब तक का सबसे ताकतवर AI रीजनिंग मोड का नया अपडेट AI को मुश्किल से मुश्किल, लंबे-लंबे सवालों को चुटकियों में सुलझाने की सुपरपावर देता है. वो भी पहले से कहीं ज्यादा सटीक और स्मार्ट तरीके से, अब चाहे मैथ्स का जटिल सवाल हो, कोडिंग की उलझन हो या रियल-वर्ल्ड की कोई पेचीदा पहेली Gemini 3 Deep Think सोचेगा गहराई से, कदम-दर-कदम प्लान बनाएगा और जवाब देगा बिल्कुल परफेक्ट.