उत्तर प्रदेश
एसआईआर फॉर्म में मुस्लिम परिवारों के 25 लोगों के बदल गए नाम, गाजीपुर से सामने आई सबसे बड़ी गड़बड़ी
गाजीपुर में चल रही SIR प्रक्रिया के दौरान बड़ी तकनीकी खामी सामने आई, जहां 2003 की मतदाता सूची में नाम होने के बावजूद एक ही परिवार के 25 सदस्यों का सत्यापन अटक गया. प्रशासन ने जल्द सुधार का आश्वासन दिया है.
खरमास शुरू होने से पहले यूपी में बीजेपी को मिला नया अध्यक्ष, पंकज चौधरी बने 'कमल' के सरताज, पीयूष गोयल ने किया ताजपोशी का ऐलान
भारतीय जनता पार्टी ने पंकज चौधरी को उत्तर प्रदेश का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. सात बार के सांसद चौधरी की ताजपोशी को ओबीसी रणनीति और आगामी चुनावों की तैयारी के लिहाज से अहम कदम माना जा रहा है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा: घने कोहरे के कारण 8 गाड़ियां आपस में भिड़ीं, बस चालक की मौके पर मौत
उत्तर प्रदेश के उन्नाव में घने कोहरे ने एक बार फिर कहर बरपाया है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शनिवार तड़के कम विजिबिलिटी के कारण बड़ा हादसा हो गया. एक स्लीपर बस तेज रफ्तार में आगे खड़े ट्रक से जा भिड़ी. कोहरा इतना घना था कि ड्राइवर को सामने का कंटेनर तक नजर नहीं आया. जोरदार टक्कर से बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन यात्रियों और बस क्लीनर को गंभीर चोटें आईं.
7 बार से सांसद, कुर्मी जाति से रखते हैं संबंध...कौन हैं यूपी में कमल का चौधरी बनने जा रहे पंकज?
केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी का उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनना तय है. वरिष्ठ नेतृत्व के समर्थन और निर्विरोध नामांकन के साथ उनकी ताजपोशी 2027 चुनावों से पहले ओबीसी समीकरण साधने और संगठन मजबूत करने की अहम रणनीति मानी जा रही है.
यूपी में बीजेपी का 2027 का खाका तैयार! पंकज होंगे 'कमल' के चौधरी, केंद्रीय मंत्रियों की मौजूदगी में होगा नाम का ऐलान
उत्तर प्रदेश भाजपा को नया प्रदेश अध्यक्ष मिलने वाला है. केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी निर्विरोध यूपी बीजेपी अध्यक्ष चुने गए हैं. उनकी नियुक्ति कुर्मी वोट बैंक और OBC समुदाय को साधने की रणनीति मानी जा रही है.
दहेज़ की मांग पूरी न होने पर वर पक्ष ने किया शादी से इनकार, दुल्हन ने लौटाई बारात
शादी की जगह पर तब हंगामा मच गया जब दूल्हे और उसके परिवार ने शादी की कसमें खाने से ठीक पहले एक ब्रेज़ा कार और 20 लाख रुपये कैश की मांग की। जब उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो दूल्हे के परिवार ने शादी करने से मना कर दिया। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा, और दूल्हा मंडप की जगह जेल पहुंच गया।
पार्षद से सांसद तक का सफर और बड़ा OBC चेहरा...जानिए कौन है पंकज चौधरी जो बनने जा रहे जा रहे यूपी BJP के नए अध्यक्ष
यूपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महराजगंज सांसद पंकज चौधरी ने नामांकन दाखिल कर दिया है. शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी और किसी अन्य उम्मीदवार के न होने से उनका निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है.
UP बीजेपी में अध्यक्ष पद के लिए पंकज चौधरी ने किया नामांकन, CM योगी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य बने प्रस्तावक
उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पद को लेकर चल रही चर्चाओं पर विराम लगाते हुए केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने औपचारिक रूप से नामांकन दाखिल किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने प्रस्तावक के रूप में हस्ताक्षर किए.
CRPC 125 के तहत अच्छी नौकरी करने वाली पत्नी गुजारा भत्ते की हकदार नहीं, हाईकोर्ट ने रद्द किया फैमिली कोर्ट का फैसला
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर और नौकरीपेशा पत्नी सीआरपीसी की धारा 125 के तहत गुजारा भत्ता की हकदार नहीं है. कोर्ट ने 36,000 रुपये कमाने वाली पत्नी को भत्ता देने का आदेश रद्द कर दिया.
यूपी BJP की कमान पंकज चौधरी को या आएगा बड़ा ट्विस्ट? नामांकन आज, दिल्ली से लखनऊ तक हलचल
उत्तर प्रदेश में बीजेपी की कमान अब किसके हाथ में जाएगी? ये सवाल जल्द ही हल होने वाला है. आज यानी शनिवार, 13 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किए जाएंगे. इसके बाद उम्मीदवारों को शाम 5 बजे तक अपना नाम वापस लेने का मौका मिलेगा.